दिल्लीा का होगा अपना शिक्षा बोर्ड, CM केजरीवाल ने बताया क्या होगा खास
दिल्लीा का होगा अपना शिक्षा बोर्ड, CM केजरीवाल ने बताया क्या होगा खास

दिल्ली् के मुख्यूमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 06 मार्च को ऐलान किया है कि अब दिल्ली् का अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा. कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है. अभी तक राज्यज में केवल CBSE और ICSE बोर्ड की पढ़ाई होती है मगर अब छात्र दिल्लीट बोर्ड के संबद्ध स्कू लों में दिल्लीत बोर्ड द्वारा प्रस्ताावित सिलेबस की पढ़ाई कर सकेंगे. इस मौके पर मुख्यंमंत्री ने कहा कि अन्यब राज्योंे के भी अपने शिक्षा बोर्ड हैं और दिल्लीे बोर्ड की पढ़ाई 2021-22 सेशन से ही शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इस फैसले का असर केवल दिल्लीे की शिक्षा व्यावस्थां पर नहीं, बल्कि पूरे देश की शिक्षा व्यलवस्थाश पर होगा.
नए बोर्ड बनाने के 3 लक्ष्य हैं:
• ऐसे बच्चे तैयार करना है जो कट्टर देशभक्ता हों.
• सभी धर्म जाति के बच्चे अच्छे इंसान बनें.
• यह बोर्ड ऐसी शिक्षा देगा जो बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेगा, उसे रोजगार देगा.
नये बोर्ड की ये होंगी खासियत
• आज शिक्षा तंत्र रटने पर ज़ोर देता है लेकिन नया बोर्ड समझने पर ज़ोर देगा.
• बच्चों के असिसमेंट के लिए हाई टेक तकनीक का इस्तेमाल होगा. बच्चों को रट्टू तोता नही बनाया जाएगा.
• दिल्ली में ज्यादातर स्कूल CBSE हैं. दिल्ली के शिक्षा बोर्ड को 20 से 25 सरकारी स्कूल से CBSE की पढ़ाई हटाकर लागू किया जाएगा.
• एक गवर्निंग बॉडी, एक्सक्यूटिव बॉडी भी बनाई जाएगी.