Breaking News

PM मोदी की रैली में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती? विजयवर्गीय बोले- मेरी उनसे बात हो गई

PM मोदी की रैली में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती? विजयवर्गीय बोले- मेरी उनसे बात हो गई

पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग में कल यानी कि 7 मार्च को पीएम मोदी की एंट्री हो रही है. कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कल रविवार को पीएम की रैली है. बीजेपी ने तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है. सुरक्षा के भी जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. वहीं फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से जब मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने की उनकी बात हो गई है.
पीएम की रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कोलकाता के ब्रिगेड मैदान पहुंचे जब कैलाश विजयवर्गीय से मिथुन चक्रवर्ती के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा कि मेरी उनसे (मिथुन चक्रवर्ती) से फोन पर बात हुई है. फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जनता और प्रधानमंत्री मोदी ही सबसे बड़ी हस्ती हैं. हम सार्वजनिक रूप से आने वालों का स्वागत करेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को ब्रिगेड मैदान में में पीएम मोदी की रैली में बीजेपी में शामिल होंगे.
मिथन चक्रवर्ती के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘मिथुन दा से मेरी फोन पर बात हुई है. वो कोलकाता आकर बात करेंगे. लेकिन हां उन्होंने प्रधानमंत्री जी से मिलने की इच्छा व्यक्त की है.’
असल में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली होने वाली है जिसमें माना जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे. मिथुन चक्रवर्ती इससे पहले टीएमसी के राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. मिथुन के बीजेपी में शामिल होने के कयास पर कैलाश विजयवर्गीय ने कि पीएम मोदी की रैली में केवल पीएम होंगे और जनता. कौन बड़ी हस्ती है? हम जनता के साथ आने वाले हर व्यक्ति का स्वागत करेंगे, चाहे वो मिथुन चक्रवर्ती हों.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close