कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का चैंबर फटने से दो मजदूरों की मौत
कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का चैंबर फटने से दो मजदूरों की मौत

राजधानी लखनऊ के इंटौजा इलाके में स्थित विन्देश्वरी कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का चैंबर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. शनिवार देर रात हुए इस हादसे में कोल्ड स्टोरेज पूरी तरह ढह गया. साथ ही कोल्ड स्टोरेज में रखा 60 हजार बोरी आलू भी बर्बाद हो गया.
जानकारी के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त कोल्ड स्टोरेज में 10 मजदूर काम कर रहे थे. इलाज के दौरान धर्मेंद्र और मिश्रीलाल की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूरों का इलाज जारी है, जिनकी हालत गंभीर बानी हुई है. हादसे अन्य मजदूरों को हलकी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि गैस चैंबर का कई वर्षों से मेंटेनेंस नहीं किया गया था. साथ ही अन्य लापरवाही भी सामने आ रही है.
कोल्ड स्टोरेज के मालिक और संचालक पर एफआईआर दर्ज
इस मामले में पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक और संचालक पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.