
प्रतापगढ़। पिता ने लिखवाया मुकदमा, तो बेटे को हुई जेल। कर्ज में डूबे युवक हेमराज ने उठाया था शर्मनाक कदम, खुद के अपहरण की सूचना परिजनों को देकर मांग रहा था 30 लाख की फिरौती। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग खुद के अपहरण की रची झूठी साजिश। पिता ने अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ दी थी तहरीर, पुलिस ने दर्ज किया था अपहरण का मुकदमा। सर्विलांस के जरिये सच हुआ उजागर, खुद पहुच गया सलाखों के पीछे। स्वाट टीम प्रभारी प्रमोद सिंह एव लालगंज कोतवाली की टीम ने अपहरण का नाटक करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार। एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया खुलासा।