सँग्रामपुर पुलिस ने हत्या का अभियुक्त किया गिरफ्तार”
6 मार्च की रात में कर दी गई थी युवक की हत्या ।

अमेठी जिले की पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे शनिवार 13 मार्च को प्रेमचन्द सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर व उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी टीकरमाफी चौकी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 53/21 धारा 302 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त विवेक पाल पुत्र रवीन्द्र पाल नि0 सुबेदार का पुरवा मजरे चण्डेरिया थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को समय 05.40 बजे प्रात ठेंगहा कोलवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मृतक अजीत की प्रेमिका से मैं भी बात चीत व प्रेम करने लगा तथा इस बात की जानकारी मृतक अजीत को होने के बाद मेरी व अजीत के साथ लडाई हो गयी । जिसके क्रम में दिनांक 6/7 मार्च की रात को मेरे द्वारा मृतक अजीत को घर से बाहर बुलाया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसका खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।