Fatehpur
फ़तेहपुर- देशी शराब पीने से दो संदिग्ध मौत का मामला
फ़तेहपुर- देशी शराब पीने से दो संदिग्ध मौत का मामला

फ़तेहपुर जिला अस्पताल से 10 मरीज कानपुर हैलेट भेजे गए
प्रिंसिपल डॉक्टर आरबी कमल समेत कई सीनियर डॉक्टर हैलेट इमरजेंसी में पहुंचे
मरीज़ो की अधिक संख्या की संभावना के चलते हैलेट में पुख्ता इन्तेजामत
स्वरूप नगर पुलिस भी हैलेट इमरजेंसी वार्ड में मौजूद
भवन निर्माण के दौरान रात्रि भोज में देशी शराब पीने से बिगड़ी थी मजदूरों की तबियत
फ़तेहपुर के थाना गाज़ीपुर के भौली गांव का मामला।