Lucknow

शराब का जखीरा बरामद , शराब के बल पर चुनाव की राह

शराब का जखीरा बरामद ,शराब के बल पर चुनाव की राह

त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में भले ही अभी वक्त है लेकिन ग्रामीण इलाकों में तमाम प्रत्याशी शराब और धन बल का इस्तेमाल कर चुनाव का रुख अपने पक्ष में मोड़ने के हथकंडे अपना रहे है। वोटरों को लुभाने के लिए जमकर शराब का इस्तेमाल अभी से शुरू हो गया है। मलिहाबाद पुलिस ने एसटीएफ और आबकारी टीम के साथ मिलकर लाखो की अवैध शराब का जखीरा बरामद कर इसका खुलासा किया है। मलिहाबाद थाने में इस अवैध शराब के जखीरे को देख कर आप खुद अन्दाजा लगा लेंगे की आखिर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस तरह तमाम प्रत्याशी शराब के बल पर चुनाव की राह आसान करने में लगे है। लाखो की कीमत की ये शराब पुलिस, stf और आबकारी ने मिलकर सतेंद्र अग्निहोत्री, शिशुपाल सिंह और धीरेंद्र से बरामद की है।इस शराब के जखीरे को तीनों के घर यानि ससपन, काकोरी और मलिहाबाद से बरामद किया गया है। पुलिस ने उस स्कार्पियो को भी बरामद किया है जिसके जरिये ये शराब धोई गई थी। हालांकि मामले में एक अन्य आरोपी प्रभाकरनाथ दृवेदी फरार है जिसके घर से सबसे अधिक शराब बरामद की गई।
ये शराब हिमांचल प्रदेश से तस्करी कर लखनऊ के ग्रामीण इलाकों के लिए लाई गई थी । जिसका इस्तेमाल आरोपी पंचायत चुनाव से पहले होली में करने वाले थे। इसी शराब के जरिये ये लोग तमाम ग्रामीण वोटरों को रिझाने के लिए उनमें बाटने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही इन्हें इस शराब के साथ धर दबोचा गया। खुलासा ये भी हुआ है कि आरोपियों के घर से खुद इनके परिचित लोग पंचायत चुनाव में ताल ठोक रहे है। लिहाजा उन्हें जिताने के लिए इस शराब के साथ धन और बल का इस्तेमाल हो रहा था।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close