
दिव्यांग पीड़ित दंपत्ति नें थाना दिवस पर की शिकायत।
टप्पेबाज महिला ने पीड़ित को फोन कर लिया अपने झांसे में।
अकाउंट में दो बार डलवाए रुपए।
और रुपए मंगवाने के लिए महिला बार-बार कर रही है फोन।
जिस खाते में पैसे डलवाए वह गोंडा जिले का है।
दिव्यांग पीड़ित मेले में खिलौने बेचने का करता है काम।
पत्नी भी घरों में साफ-सफाई का करती है काम।
पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर पुरम का है



