Fatehpur

उत्तर प्रदेश फतेहपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र के मलाका गाँव मे लगे मोबाइल टावर की विधुत लाइन में फाल्ट होने लाइन मैन कल्लू तिवारी की मौत

उत्तर प्रदेश फतेहपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र के मलाका गाँव मे लगे मोबाइल टावर की विधुत लाइन में फाल्ट होने लाइन मैन कल्लू तिवारी की मौत

उत्तर प्रदेश फतेहपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र के मलाका गाँव मे लगे मोबाइल टावर की विधुत लाइन में फाल्ट होने के चलते टावर में बिजली की सप्लाई नही हो रही थी। जिसको ठीक करवाने के लिए टॉवर ऑपरेटर धनराज साथरियांव पावर हाउस से एक प्राइवेट लाइन मैन कल्लू तिवारी को लाकर विधुत लाइन के पोल पेर चढ़ा कर फाल्ट को ठीक करवा रहा था। कि उसी समय लाइन चालू हो गई और कल्लू तिवारी को बिजली के करेंट ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कल्लू गंभीर रूप से झुलस कर बिजली के पोल से नीचे गिर गया। घटना होने के बाद फाल्ट ठीक करवा रहा टॉवर ऑपरेटर धनराज कल्लू तिवारी को तड़पता हुआ मौके से छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना समाज सेवी अशोक तपस्वी को दिया। अशोक तपस्वी ने बताया लोगो ने हमको फोन कर घटना की जानकारी दिया हम अपनी खुद की एम्बुलेंस से गम्भीर रूप से झुलसे कल्लू तिवारी को लेकर जिला अस्पताल आये है। जबकि घटना की जानकारी होने पर एसडीएम भी जिला अस्पताल पहुंचे मगर कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। वही कल्लू के पारिवारिक भाई रानू तिवारी ने बताया हमारा भाई शेड डाउन लेकर पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था। उसी समय लाइन चालू कर दी गई जिसके चलते यह घटना हुई है इसके ज़िम्मेदार पॉवर हॉउस के कर्मचारी है जिन्होंने लाइन चालू की हैं। वही जिला अस्पताल के डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कल्लू तिवारी नाम का एक इलेक्ट्रिक बर्न का मरीज़ आया था जो गम्भीर रूप से झुलसा हुआ था उसको प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close