Etawahउत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश के इटावा में जन्मा दो सर चार चार हाथ चार पैर वाला बच्चा

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आज एक नर्सिंग होम में एक महिला को पैदा हुए बच्चे को देख कौतूहल पैदा हो गया ।
असल मे जन्मा बच्चा दो सिर, 4 पैर और 4 हाथों वाला था लेकिन जन्म के साथ ही वह दुनिया से विदा भी हो गया ।
दो सिर, 4 हाथ, 4 पैर वाले बच्चे को देख कर के अस्पताल संचालक और अन्य स्टाफ भी हैरत में पड़ गया।
निजी नर्सिंग होम के संचालक विशेषज्ञ डॉ. रिजवाना खातून ने बताया कि आज पहली दफा यह महिला उनकी ओपीडी में आई थी जिसको पैन हो रहा है नार्मल डिलीवरी कराई गई है । महिला का जन्म बच्चा दो सिर, 4 हाथ और 4 पैर वाला है। बेसक बच्चे को बचाया नही जा सका हो लेकिन महिला को जरूर सुरक्षित बचा लिया गया है।




