entertainment
U सर्टिफिकेट मिला कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी को
U सर्टिफिकेट मिला कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी को

U सर्टिफिकेट मिला कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी को
उनकी यह फिल्म तमिलनाडु की कद्दावर राजनेता और दिग्गज
अदाकारा जे जयललिता की जिंदगी और उनके राजनीतिक
करियर पर आधारित है।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम की स्टोरी पर थलाइवी से जुड़ा
अपना एक लुक साझा किया है। इस लुक में कंगना रनोट नेता के
तौर पर नजर आ रही हैं। इस लुक को साझा करते हुए दिग्गज
अभिनेत्री ने थलाइवी की तमिल भाषा के वर्जन को यू सर्टिफिकेट मिलने पर खुशी जाहिर की है।