बुलंदशहर aimim के जिला अध्यक्ष अब्दुल खालिक व प्रदेश सचिव डॉ रियाज सैफी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन
बुलंदशहर aimim के जिला अध्यक्ष अब्दुल खालिक व प्रदेश सचिव डॉ रियाज सैफी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

वसीम रिज़वी को गिरफ्तार कर, फांसी की सज़ा दिए जाने की मांग।
सुप्रीम कोर्ट में कुरान पाक की 26 आयतों को लेकर वसीम रिजवी ने दाखिल की प्रिटिशन।
जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में है भारी रोष।
जिला अध्यक्ष अब्दुल खालिक ने कहा वसीम रिजवी के कार्यकलापों के कारण उसके घर वालों ने ही उसका 3 साल पहले बहिष्कार कर दिया था और उसे घर में घुसने तक नहीं देते हैं।
AIMIM उसके इस क्रत के लिए फांसी की सजा की मांग करती है।
वहीं प्रदेश सचिव डॉ रियाज सैफी ने कहा-बस हमारी एक ही मांग है सुप्रीम कोर्ट वसीम रिजवी की याचिका को खारिज कर उसे फांसी की सजा दे। मुस्लिम समाज वसीम रिजवी को उसकी इस ओछी हरकत के लिए कभी माफ नहीं करेगा।
इस अवसर पर Aimim के सैकड़ों कार्यकर्ता मोजूद रहै।वसीम रिजवी के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की गई।
इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर राष्ट्रपति महोदय को संबोधित दिया गया।
जिसमें जिला अध्यक्ष अब्दुल ख़ालिक़ अंसारी प्रदेश सचिव डॉ रियाज़ सैफ़ी अतीक भाई आरिफ भाई गजेंद्र यादव प्रदीर्प शर्मा सही सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट मुकेश आर्य बुलंदशहर