Breaking News
आखिरी तीन टी-20 मैचों में दर्शकों की एंट्री बैन, टिकट का पैसा होगा रिफंड
आखिरी तीन टी-20 मैचों में दर्शकों की एंट्री बैन, टिकट का पैसा होगा रिफंड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के बाकी बचे मुकाबले में दर्शकों को एंट्री नहीं दी जाएगी। गुजरात क्रिकेट संघ ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी। जीसीए के मुताबिक यह फैसला कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है।
जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने तीसरे टी-20 से ठीक एक दिन पहले बयान जारी कर कहा कि 16, 18 और 20 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीन टी-20 मुकाबले दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। जिन लोगों ने इन मैचों के टिकट खरीदे थे, उन्हें पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे।