दिल्ली रोड स्थित होटल में सगाई समारोह के दौरान हुए हंगामे और मारपीट में पुलिस ने किया मेरठ निवासी भाजपा नेता को गिरफ्तार
दिल्ली रोड स्थित होटल में सगाई समारोह के दौरान हुए हंगामे और मारपीट में पुलिस ने किया मेरठ निवासी भाजपा नेता को गिरफ्तार
मझोला थानाक्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित होटल में रविवार रात सगाई समारोह के दौरान हुए हंगामा और मारपीट के मामले में पुलिस ने मेरठ निवासी महिला भाजपा नेता और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जबकि भाजपा नेता ने कारोबारी और उसके परिजनों के खिलाफ रविवार रात ही केस दर्ज करा दिया था। लड़के का रिश्ता मुरादाबाद निवासी युवती के साथ तय हुआ था। रविवार रात दिल्ली रोड स्थित होटल ड्राइव इन 24 में सगाई समारोह चल रहा था। इसी दौरान वहां मेरठ निवासी महिला भाजपा नेत्री पहुंच गई थीं। भाजपा नेत्री के साथ उनके परिजन व अन्य लोग भी मौजूद थे। भाजपा नेत्री ने आरोप लगाया था कि कारोबारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। भाजपा नेत्री ने सगाई का विरोध किया था। जिसे लेकर होटल में मारपीट शुरू हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई थी और दोनों पक्षों को थाने चले गई थी। रविवार रात भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने गेंद कारोबारी समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसमें करोबारी पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया है।