
फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर डाला और मौके से फरार हो गया। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना के जांच में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते आरोपी प्रेमी की तलाश में लगी है। आपको बता दें की थरियांव थाना क्षेत्र के रमवां गाँव की रहने वाली महिला मिथिलेश की शादी जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में हुई थी। जिसके बाद पति से आपसी विवाद के कारण वह अपने मायके में रह रही थी। जहाँ उसका प्रेम सम्बन्ध गाँव के रहने वाले विनोद पाल से हो गया। जो आय दिन महिला के घर आता जाता था और किसी बात को लेकर महिला का अपने प्रेमी से विवाद हो गया। उसके बाद प्रेमी ने धारदार हथियार से गोदकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। वहीँ पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश में जुट हुई है। वहीँ इस मामले में पुलिस अधिक्षक सतपाल अंतिल ने बताया की थरियांव थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है।