रक्षामंत्री ने दी चुनौती, कहा- BJP की सरकार बनाकर देखें, वसूली व कटमनी करने की नहीं होगी किसी की हिम्मत
रक्षामंत्री ने दी चुनौती, कहा- BJP की सरकार बनाकर देखें, वसूली व कटमनी करने की नहीं होगी किसी की हिम्मत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है।पश्चिम बंगाल के दासपुर में रक्षामंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘ममता दीदी ने इन 10 वर्षों में पश्चिम बंगाल के विकास के लिए क्या किया? तबाही के अलावा दीदी ने कुछ नहीं किया। चारों तरफ हिंसा है, बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी होती है कि वो अपने राज्य में हिंसा को रोके।’ रक्षामंत्री ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में 5 वर्ष के लिए भाजपा की सरकार बनाकर देखिए, किसी मां के लाल की हिम्मत नहीं है कि वो टोलाबाजी (वसूली) कर सके और कटमनी ले सके।
एक अन्य जनसभा में रक्षा मंत्री ने कहा, ‘ जनता के लिए जो पैसा आता है उसका 15%-25% भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि क्या कारण है कि आपके मंत्रियों और आपकी सरकार पर हमेशा भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं।’