bliya
बलिया में गोड़ समाज के लोगों ने किया गोड़ाउ नाच का प्रदर्शन
बलिया में गोड़ समाज के लोगों ने किया गोड़ाउ नाच का प्रदर्शन

बलिया जिलाधिकारी कार्यालय के समाने भारी संख्या में गोंड़ समाज के लोगों ने गोंड़ऊ नाच कर प्रदर्शन किया
जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनुसूचित जनजाति के लोगो ने जाती प्रमाण पत्र बनाने को लेकर धरना पर बैठे।
जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद गोड ने आरोप लगाया कि बैरिया तहसीलदार व बलिया तहसीलदार व अन्य तहसीलदारो ने मिलकर
निर्विवादित जनजातियों का संख्या शून्य दिखाया गया है जिसे लेकर आज धरना पर बैठे है
और बताया कि जाँच करा लें डोर टू डोर की कितना है अनुचित जनजाति की संख्या। दूध का दूध और पानी पानी हो जाये
बलिया जनपद में सरकार की ओर से व समाज कल्याण के तरफ से हर महीने शासनादेश आता है
लेकिन यहाँ के कतप्य लेखपाल कतप्य अधिकारी हम लोगों के परिभाषा को बदलने में लगे हैं
और हमेशा कोई ना कोई बहना बना करके हम लोगो की जाती प्रमाण बनाने में अवरोध कर रहे हैं