आईजी के आदेशों को टेंपो संचालक रखते हैं अपनी ताक पर रखकर उड़ाते हैं नियमों की धज्जियां
आईजी के आदेशों को टेंपो संचालक रखते हैं अपनी ताक पर रखकर उड़ाते हैं नियमों की धज्जियां

आईजी के आदेशों को टेंपो संचालक रखते हैं अपनी ताक पर रखकर उड़ाते हैं नियमों की धज्जियां कानपुर के प्रमुख चौराहों पर आईजी मोहित अग्रवाल जी ने अतिक्रमण और टेंपो संचालकों पर स्टैंड हटाने को लेकर आदेश दिया था लेकिन टेंपो संचालक आदेशों को ठेंगे पर रखकर जमकर उड़ा रहे धज्जियां आईजी मोहित अग्रवाल जोकि कुछ दिनों पहले गोविंद नगर बारादेवी नौबस्ता चौराहे पर निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण और ऑटो स्टैंड 100 मीटर दूर करने के लिए सख्त निर्देश दिए थे लेकिन नौबस्ता बाईपास चौराहे पर अतिक्रमण को तो हटाया गया लेकिन अतिक्रमण हटने के बाद ऑटो संचालकों की मनमानी फिर चालू हो गई चाहे वो बारा देवी हो बरा बाई पास हो नोबस्ता वा कर्रही हो कर्रही स्टैंड तो यादव मार्केट चौकी के सामने से ही स्टैंड चलाया जा रहा है ये नहीं मानते आईं जी के आदेशों को अब देखना होगा कि कब लगेगी ऐसे स्टेंडो पर लगाम या यूहीं चलती रहेगी स्टैंड वालों की मनमानी सूत्रों से तो ये भी जानकारी मिली है कि ये सब स्टैंड पार्टी के रसूख दार के इशारे पर चलाए जा रहे है जो कि मनमाना टोकन तक वसूलते है