Kanpur Nagar

आईजी के आदेशों को टेंपो संचालक रखते हैं अपनी ताक पर रखकर उड़ाते हैं नियमों की धज्जियां

आईजी के आदेशों को टेंपो संचालक रखते हैं अपनी ताक पर रखकर उड़ाते हैं नियमों की धज्जियां

आईजी के आदेशों को टेंपो संचालक रखते हैं अपनी ताक पर रखकर उड़ाते हैं नियमों की धज्जियां कानपुर के प्रमुख चौराहों पर आईजी मोहित अग्रवाल जी ने अतिक्रमण और टेंपो संचालकों पर स्टैंड हटाने को लेकर आदेश दिया था लेकिन टेंपो संचालक आदेशों को ठेंगे पर रखकर जमकर उड़ा रहे धज्जियां आईजी मोहित अग्रवाल जोकि कुछ दिनों पहले गोविंद नगर बारादेवी नौबस्ता चौराहे पर निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण और ऑटो स्टैंड 100 मीटर दूर करने के लिए सख्त निर्देश दिए थे लेकिन नौबस्ता बाईपास चौराहे पर अतिक्रमण को तो हटाया गया लेकिन अतिक्रमण हटने के बाद ऑटो संचालकों की मनमानी फिर चालू हो गई चाहे वो बारा देवी हो बरा बाई पास हो नोबस्ता वा कर्रही हो कर्रही स्टैंड तो यादव मार्केट चौकी के सामने से ही स्टैंड चलाया जा रहा है ये नहीं मानते आईं जी के आदेशों को अब देखना होगा कि कब लगेगी ऐसे स्टेंडो पर लगाम या यूहीं चलती रहेगी स्टैंड वालों की मनमानी सूत्रों से तो ये भी जानकारी मिली है कि ये सब स्टैंड पार्टी के रसूख दार के इशारे पर चलाए जा रहे है जो कि मनमाना टोकन तक वसूलते है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close