वैक्सीन के बहाने वोटरों तक पहुंचेगी भाजपा, नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बांटी जिम्मेदारी
वैक्सीन के बहाने वोटरों तक पहुंचेगी भाजपा, नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बांटी जिम्मेदारी

वैक्सीन के बहाने वोटरों तक पहुंचेगी भाजपा, नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बांटी जिम्मेदारीनरेंद्र मोदी के आपदा में अवसर के फार्मूले को भाजपा अब पूरे देश में अपनाने जा रही है। कोरोना वैक्सीन के बहाने पार्टी ने वोटरों तक पहुंचने का अभियान तैयार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे वैक्सीन स्थल पर पहुंचे। वहां वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों की सहायता करें। टीकाकरण केंद्रों पर पीने का पानी उपलब्ध कराएं और जो लोग वैक्सीन केंद्र नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन्हें पहुंचाने की भी व्यवस्था करें।छत्तीसगढ़ में भाजपा ने इसके लिए एक टीम का गठन किया है, जो प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक निगरानी करेगी। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि कोरोना मुक्त राष्ट्र हो, इसके लिए हमारे सामने वैक्सीन ही एक विकल्प है। इसके साथ ही सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए हम दैनिक जीवन में कोरोना महामारी से बच सकते हैं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्रीय संगठन द्वारा निर्धारित कोरोना टीकाकरण जन अभियान में शामिल होकर इस अभियान की सफलता के सहभागी बनें।