शराब के नशे में डाकटर ने पत्रकार को दी फोन पर गाली
शराब के नशे में डाकटर ने पत्रकार को दी फोन पर गाली

शराब के नशे में डाकटर ने पत्रकार को दी फोन पर गाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खमा में डॉ रहते हैं नदारद*, पूरा मामला महोबा जिले के विकासखंड जैतपुर के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खमा का है जहाँ तैनात प्रभारीडाॅ.बंशगोपाल गुप्ता (DR.B.G.GUPTA) रहते हैं महिनों अनुपस्थित सूत्रों की जानकारी के अनुसार जब मीडिया खमा स्वास्थ्य केन्द्र पहुचीं तो डॉ. गुप्ता वहां नहीं मिले इसकी जानकारी जब मीडिया ने आने- जाने वाले मरीजों से की तो मरीजों का कहना था कि डाॅ. साहब महिनों में कभी कभी आते हैं इस विषय में जब मीडिया ने डॉ. गुप्ता जी से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया,फिर डॉक्टर साहब ने रात 11 बजे शराब के नशे में ध्वत होकर पत्रकार को फोन पर दी भद्धी- भद्धी गाली -और कहा कि मैं बांदा में प्राईवेट क्लीनिक चलाता हूँ तुम्हें जो कुछ छापना हो छाप दो मेरा कुछ नहीं हो सकता हैं,आखिर ये स्वास्थ्य केन्द्र किसके भरोसे चल रहे हैं इस लापरवाही का कौन है जिम्मेदार, क्या विभाग के उच्च जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी है अनजान हैं मामले को उच्च अधिकारी संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करे और सुनिए किस तरह से डाकटर साहब फोन पर पत्रकार को गाली दे रहे हैं