सोने का भाव बढ़ा ,देखिये कीमतें सोने के घरेलू हाजिर भाव में बुधवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के हाजिर भाव में 60 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई। इस तेजी से सोने का भाव बढ़कर 44,519 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने की वैश्विक कीमतों में मजबूती और रुपये में गिरावट के चलते घरेलू स्तर पर सोने की कीमत में तेजी आई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 44,459 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।सोने से इतर चांदी की घरेलू हाजिर कीमत में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। चांदी के घरेलू हाजिर भाव में 200 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से चांदी का भाव 66,536 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 66,736 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में बुधवार को 60 रुपये की तेजी दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में मजबूती और रुपये में गिरावट के चलते ऐसा हुआ।’पटेल ने आगे कहा, ‘यूएस FOMC (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ) की बैठक के चलते सोने की कीमत में तेजी देखी गई है।