मोदी सरकार द्वारा GNCTD ACT में लाये गये अलोकतांत्रिक व असवैधानिक विधेयक के विरोध में जिला मुख्यालय में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन ।
मोदी सरकार द्वारा GNCTD ACT में लाये गये अलोकतांत्रिक व असवैधानिक विधेयक के विरोध में जिला मुख्यालय में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन ।

मोदी सरकार द्वारा GNCTD ACT में लाये गये अलोकतांत्रिक व असवैधानिक विधेयक के विरोध में जिला मुख्यालय में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन ।
मोदी सरकार द्वारा पिछले दिनो GNCTD ACT में अलोकतांत्रिक व असवैधानिक संशोधन विधेयक लो सभा में पेश किया गया जिसमें यह प्रावधना किया गया है कि दिल्ली सरकार का मतलब उपराज्यपाल होगा। इस के साथ साथ दिल्ली सरकार द्वारा लिये गये प्रत्येक फैसले की फाइल उपराज्यपाल महोदय के पास जायेगी यहा प्रावधान माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का अपमान है एवं लोकतांत्रिक मूल्यो व अधिकारों का हनन है।
सत्यता यह है कि पिछले छ: सात वर्षो से अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार जनहित के कार्य कर रही है आम आदमी पार्टी ने पूरी दुनिया के सामने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करके एक आदर्श माडल पेश किया है। मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के इन जनहित कार्यों से डर गयी है इसीलिये इस तरह के तानाशाही कानूनो को लाकर दिल्ली जनहित व विकास के कार्यों को रोकना चाहतीहै मोदी सरकार द्वारा लाये गये इस संशोधन विधेयक के खिलाफ आम आदमी पार्टी कानपुर एवं पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों के द्वारा जिला मुख्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया तथाजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपती महोदय, को ज्ञापन देकरइस पर हस्तक्षेप करने की मांग की गयी ।
विरोध प्रदर्शन में करीम सिददीकी, कवरदीप सिप चिंटू फौजी, मुशीर सिददीकी, राशिद जमाल, सोमनाथ पाल, वसीम सिद्दीकी, जितेंद्र केसरवानी,श्रीकांत पाल,राजेंद्र राणा, वसीम, संजय, धर्मेंद्र कुमार के पी त्रिपाठी, ओ पी सिंह व सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे