Gorakhpur

महानगर में नाईट कर्फ्यू में सड़कों पर पसरा सन्‍नाटा,एसएसपी देर रात तक लेते रहे नाइट कर्फ्यू का जायजा

महानगर में नाईट कर्फ्यू में सड़कों पर पसरा सन्‍नाटा,एसएसपी देर रात तक लेते रहे नाइट कर्फ्यू का जायजा

गोरखपुर:महानगर में नाईट कर्फ्यू में सड़कों पर पसरा सन्‍नाटा,एसएसपी देर रात तक लेते रहे नाइट कर्फ्यू का जायजा वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि सीएम की बैठक के बाद गोरखपुर के जिलाधिकारी ने 11 से 18 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. नाईट कर्फ्यू के पहले दिन ही नौ बजे के बाद से सड़क पर सन्‍नाटा पसर गया. लोग अपने घरों में कैद हो गए. वहीं कुछ ऐसे भी लोग मिले, जो कोविड-19 और यातायात के नियमों को ताक पर रखकर परिवार के साथ घूमते रहे.तो वही महानगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चौकी प्रभारी से लेकर एसएसपी तक लोगों को नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के साथ लोंगो को कोरोना के प्रति जागरूक करते रहे.और जिले के एसएसपी विभिन्न क्षेत्रों नाइट कर्फ्यू का जायजा लेते रहे.गोरखपुर के गोलघर में हमने पुलिसकर्मियों को रात 9 बजे के बाद घरों में जाने का ऐलान करते हुए कैमरे में कैद किया. जो भी लोग सड़क पर घूमते नजर आए, पुलिसकर्मी उन्‍हें घरों में जाने और 11 से 18 अप्रैल तक नाईट कर्फ्यू के बारे में माइक और स्‍पीकर लेकर समझाते हुए दिखाई दिए. हालांकि पहला दिन होने के नाते बहुत से लोग जल्‍दी-जल्‍दी अपने घरों की ओर जाते हुए दिखाई दिए. सबसे पहले हम पहुंचे कचहरी चौराहा पर. यहां पर पूरी तरह से दुकानें बंद दिखाई दी. नाईट कर्फ्यू प्रभावी दिखाई दिया.
यहाँ से काली मंदिर पहुँचे तो वहाँ एक दुकान खुली रही.पूछने पर कहा बन्द कर रहे हैं कोई अभी खाना खा रहा है.नाईट कर्फ्यू के बीच हालात का जायजा लेने के लिए आए गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि गोरखपुर में बढ़ते हुए कोरोना के प्रकोप को देखते हुए शासन और प्रशासन के निर्देश के अनुसार रात के 9 बजे से सुबह के 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू पूरे जनपद में लागू किया गया है. लोगों से दुकान बंद करने की अपील किया गया है. लोगों को जल्‍द से जल्‍द अपने घरों में जाने और अन्‍य यात्रियों को भी गंतव्‍य तक पहुंचने के लिए कहा गया. इस चेन को तोड़ने के लिए हमें इसका पालन करना होगा. नाईट कर्फ्यू 95 प्रतिशत प्रभावी दिख रहा है. आवश्‍यक कार्य से निकलने वाले ही बाहर निकल रहे हैं. खुराफाती तत्‍वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close