दबंगों की पिटाई से महिला गम्भीर घायल, अस्पताल में हुई मौत।
दबंगों की पिटाई से महिला गम्भीर घायल, अस्पताल में हुई मौत।

श्रावस्ती :दबंगों की पिटाई से महिला गम्भीर घायल, अस्पताल में हुई मौत।मामूली बात को लेकर दो पक्षो की ओर से कहासुनी के दौरान महिलाऐं भीड़ गयी इसी दौरान एक पक्ष के कुछ दबंगो ने एक 45 वर्षीय महिला की जबरदस्त पिटाई कर दी जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी सूचना पर पहुँची डायल 112 की पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए CHC पहुँचाया जहाँ पर उसकी मौत हो गयी।घटना श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेला गांव के मजरा मुरचहवा गांव की है जहां पर 45 वर्षीय कुसुम जब खेत में गेहूं काट रही थी तभी कुछ दबंगों ने उसके घर के सामने कूड़ा फेंक दिया जिसका विरोध करने पर महिला की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी दबंगों के द्वारा पिटाई के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई सूचना पर पहुँची डायल 112 की पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया जहाँ पर घायल महिला की दर्दनाक मौत हो गई परिजनों ने थाना मल्हीपुर में तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर लेकर मामले को दर्ज करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।