कानपुर देहात ज़िला मुख्यालय में फायरिंग से मचा हड़कम्प….
कानपुर देहात ज़िला मुख्यालय में फायरिंग से मचा हड़कम्प....

कानपुर देहात ज़िला मुख्यालय में फायरिंग से मचा हड़कम्प कानपुर देहात के माती मुख्यालय में फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है और फायरिंग करने वाले कोई आम आदमी नही है बल्कि जिले के कोषाधिकारी और फ़ूड इंस्पेक्टर है वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग जांच कर कार्यवाही की बात कह रहा है कानपुर देहात में फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि वीडियो ज़िला मुख्यालय परिसर का है और फायरिंग करने वाले कोई आम शख्स नही है बल्कि जिले के कोषाधिकारी के के पांडेय और फ़ूड इंस्पेक्टर रुचि बाजपेयी है खास बात ये की जिस जगह पर फायरिंग की जा रही है उसी जगह जिले के अधिकांश प्रशासनिक अधिकारी बैठते है और डीएम साहब भी वही बैठते है बावजूद इसके कोषाधिकारी के के पांडेय और फ़ूड इंस्पेक्टर रुचि बाजपेयी धड़ल्ले से फायरिंग करते रहे परिसर में बैठे अपने वरिष्ठ अधिकारियों का कोई डर खौफ नही एडीएम साहब जांच कर विभागीय कार्यवाही की बात कह रहे है साथ ही जिले के पुलिस कप्तान भी नींद से जागे है और जांच कर कार्यवाही की बात कह रहे है बहरहाल फायरिंग का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है अगर कोई आम आदमी इस तरह मुख्यालय में फायरिंग करता तो वो अब तक सलाखों के पीछे होता लेकिन फायरिंग खास आदमी कर रहे थे तो उन पर कार्यवाही कैसे होगी यही फर्क ने आम आदमी का भरोसा कानून से उठा दिया है अगर सबके लिए एक समान होता कानून तो जिले के कोषाधिकारी के के पांडेय और फ़ूड इंस्पेक्टर रुचि बाजपेयी तो कतई नही बचे होते