Shravasti

बिजली विभाग की लापरवाही से गई एक मवेशी की जान दो हुए घायल

बिजली विभाग की लापरवाही से गई एक मवेशी की जान दो हुए घायल

बिजली विभाग की लापरवाही से गई एक मवेशी की जान दो हुए घायल जनपद के एक गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब पालतू पशुओं को चराने जा रहे किसान के पशुओं के ऊपर टूट कर गिरी 11 हजार वोल्टेज की विद्दुत लाइन, भैंस की मौके पर मौत दो पशु घायल।आपको बता दें जनपद के थाना गिलौला के अंतर्गत भिखारीपुर मसढ़ी निवासी एक किसान अपनी भैंस को चराने नहर के पास ले जा रहा था, तभी अचानक 11000 विद्दुत लाइन का तार टूट कर भैंस के ऊपर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य पशु भी घायल हुए। ग्राम वासियों ने बताया कि काफी दिनों तार ढीला था और उसमें से चिंगारियां निकल रही थी। लाइनमैन को सूचना भी दी गई थी परन्तु उसने टाल दिया और कहा कि देख लेंगे। अब सवाल यह उठता है कि 11हजार की लाइन से बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी जिसका जिम्मेदार कौन-?, गरीब किसान के भैंस की कीमत कौन देगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close