बिल्हौर में आप कार्यकर्ताओं ने जीएनसीटीडी एक्ट के विरोध में दिया ज्ञापन
बिल्हौर में आप कार्यकर्ताओं ने जीएनसीटीडी एक्ट के विरोध में दिया ज्ञापन

बिल्हौर में आप कार्यकर्ताओं ने जीएनसीटीडी एक्ट के विरोध में दिया ज्ञापनआपको बता दें बिल्हौर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी बिल्हौर मीनू राणा को दिया । ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर असंवैधानिक तरीके से राज्यों के क्षेत्राधिकार में अतिक्रमण न करने व केंद्र सरकार के द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले के ऊपर जीएनसीटीडी एक्ट में अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक संशोधन विधेयक लाते हुए ऐसा प्रावधान किया है कि जिससे दिल्ली की चुनी हुई सरकार के सभी अधिकार छिन जाएंगे और निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ राज्यपाल महोदय के पास चला जाएगा।जिसको लेकर ज्ञापन के माध्यम से आप कार्यकर्ताओं ने इस विधेयक को रद्द किए जाने की मांग की।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अजातशत्रु, राजेंद्र कुमार, अजय कुमार, सतीश कटियार, अतुल कमल आदि लोग रहे उपस्थित।