Lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ में गैस से भरा टैंकर पलटा

यूपी की राजधानी लखनऊ में गैस से भरा टैंकर पलटा

यूपी की राजधानी लखनऊ में गैस से भरा टैंकर पलटा टैंकर पलटते ही एलपीजी गैस का रिसाव शुरू हो गया। हालांकि बाद में इंजीनियरों ने गैस बंद की, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना सरोजनी नगर थाना इलाके के नदरगंज इंडस्ट्रियल एरिया की है। यहां एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही गैस का रिसाव शुरू हो गया। टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। बताया जा रही हैकि टैंकर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गया। टैंकर पलटने के बाद पोल से काफी देर तक चिंगारी निकलती रहीं। चिंगारी निकलने की बिजली विभाग को सूचना दी लेकिन काफी देर तक शट डाउन नहीं लिया गया। बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि सूचना मिलते ही इंडियन आयल के इंजीनियर और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने मिलकर गैस रिसाव को बंद किया। फिलहाल स्थिति सामन्य है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close