राजधानी लखनऊ में हो रहा पत्रकारों का उत्पीड़न पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य
राजधानी लखनऊ में हो रहा पत्रकारों का उत्पीड़न पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य
राजधानी लखनऊ में हो रहा पत्रकारों का उत्पीड़न पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य विधानसभा मलिहाबाद की माल ब्लॉक के संसाधन केंद्र में मिशन प्रेणा को लेकर बैठक की गए थी जिसको लेकर क्षेत्रीय स्वप्न भारत समाचार के सवांददाता राजन विश्वकर्मा कवरेज करने के दौरान ए बी एस अर्चना यादव से बाइट देने को कहा लेकिन ए आर पी पद पर तैनात नीरज मिश्रा ने बीच में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ए बी एस अर्चना यादव के सामने टिप्पणियां की कहावत सत्य नजर आ रही है कि चाय से ज्यादा केतली गरम होती है जहां बीजेपी सरकार पत्रकारों के लिए बड़े बड़े वादे करते है पर उन्हीं के अधिकारी वादों पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे है। ए बी एस अर्चना यादव पे इस विषय पर बात की गई तो बोले वो मेरे स्टॉप का है
जब ग्रामीण पत्रकार जब खबर संकलन के लिए निकलता है तो उसे रास्ते में तमाम विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।बता दें कि ‘वेनम : लेट देयर बी कार्नेज’ में टॉम हार्डी एक पत्रकार की भूमिका में होंगे जो एक एलियन के साथ जुड़ते हैं। फिल्म में हैरेलसन और केविन हार्ट भी लीड रोल में होंगे। वेनम प्रसिद्ध मार्वल कॉमिक किरदार पर आधारित है। 2018 में इसका पहला पार्ट आया था। वेनम के अंत में वुडी हैरेलसन दिखाए गए थे जो सीक्वल में प्रमुख विलेन होंगे। वेनम को मिली-जुली समीक्षा के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी।