
हंडिया के सैदाबाद में जहरीली शराब का कहर बृहस्पतिवार को हकीमपट्टी गांव की रामरती (50) और इसी गांव के कल्लू (55) की मौत हो गई। दोनों ने एक दिन पहले खेत में मिली शराब पी थी। इस तरह पांच दिन के भीतर मृतकों की संख्या 14 हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है। उधर शराब पीने केबाद हालत बिगड़ने पर दो अन्य महिलाओं को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हकीमपट्टी गांव की रामरती पत्नी रामचंद्र अमरूद के बाग की रखवाली का काम करती थी। परिजनों ने बताया कि बुधवार दोपहर वह बाग की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में स्थित खेत में उसे शराब पड़ी मिली। जिसे उसने और गांव के ही कल्लू पुत्र देवनारायण ने पी लिया। घर आने केबाद दोनों की हालत बिगड़ गई। रात में तबियत ज्यादा खराब हो गई और सुबह होते-होते दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने सूचना दी तो पुलिस मौकेपर पहुंची। परिजनों की ओर से शराब केसेवन केबाद मौत होने की बात बताए जाने केबाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम केलिए भेजवा दिया।



