Pratapgarh
प्रतापगढ़ में चौकीदार की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप
प्रतापगढ़ में चौकीदार की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप

प्रतापगढ़ में चौकीदार की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप प्रतापगढ़। लाठी-डंडे से पीटकर कर चौकीदार की हत्या, दूसरे चौकीदार की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती। बीती रात प्रयागराज अयोध्या हाइवे किनारे बन्द पड़ी पाइप फैक्ट्री में की गई हत्या। दसकों से बन्द पड़ी सीमेंट पाइप की फैक्ट्री में दोनों करते थे चौकीदारी। मृतक चौकीदार का शव परिजन उठा ले गए घर, मचा कोहराम, प्रभारी एसपी समेत भारी पुलिसबल पहुचा मृतक के घर। पुलिस को शव नही ले जाने दे रहे परिजन, डॉट फटकार के बाद शव को पुलिस ने लिया कब्जे में।नगर कोतवाली के गोड़ें की घटना।




