Kanpur Nagar
कानपुर सीओ कर्नल गंज त्रिपुरारी पांडेय की सरहनीय पहल
कानपुर सीओ कर्नल गंज त्रिपुरारी पांडेय की सरहनीय पहल

कानपुर सीओ कर्नल गंज त्रिपुरारी पांडेय की सरहनीय पहल करंट की चपेट में आये राष्टीय पक्षी मोर की मौत के बाद राजकीय सम्मान से कराया अंतिम संस्कार राष्टीय ध्वज में लपेट कर गार्ड ऑफ ऑनर देकर राष्टीय पक्षी को को किया गया जमीन में दफन
पुलिसकर्मियों ने पशु चिकित्सक द्वारा मौत की पुष्टि के बाद किया अंतिम संस्कार कोहना थानां में राष्ट्रीय पक्षी को सभी पुलिस कर्मियों ने दी श्रद्धाजली