Shahjahanpur

प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दी जान ।

प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दी जान ।

प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दी जान देदी परिवार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर उठाया कदम ।प्रेमिका ने दूसरी जगह शादी तय होने पर अपनें प्रेमी के साथ मिलकर उठाया यह कदम ।उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब होली की खुशियाँ गम में तब्दील हो गई है। जहाँ एक नहीं दो परिवारों के चिराग बुझ गए हैं। मामला शहर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर बाजार पुलिस के अनुसार,थाना रोजा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहगंज निवासी 20 वर्षीय शालनी बीए की छात्रा है। और कस्बा निगोही में अपने मामा गंगादीन के घर रह रही थी। गंगादीन के पडोस में 21 बर्षीय पवन नाम का एक युवक रहता है। जो शुक्रवार शाम को शालनी व पवन दोनों ने सदर बाजार क्षेत्र में गर्रा नदी पुल पर लगा खंबा नम्बर 1242 के पास ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली है। इस घटना से क्षेत्र में तरहं तरहं की चर्चाएं हो रहीं हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती व युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी और दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, पवन भी पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है। कि दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन युवती की दूसरी जगह शादी तय हो गई थी जिसकी बजह से दोनों परेशान रहनें लगे थे । क्योंकि अगले मई माह में युवती का विवाह होना निश्चित हो गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close