kanpurहोम

दादागिरी-पत्रकारिता नहीं चलेगी, हमको चौकी में नहीं रहना है, I LOVE YOU…देखिए दारोगा जी नशे में हैं मशगुल

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के हालात देखिए जहां पर  दारोगा जी को नशे में 'I LOVE YOU' बोलते देखा जा सकता है... दारोगा राजेश सिंह अपनी और खाकी की मर्यादा भूल गए है... यादव मार्केट चौकी में दारोगा राजेश सिंह तैनात हैं

यूपी पुलिस के क्या कहने…भी कमाल है…अब इनको ही देख लीजिए…कानपुर कमिश्नरेट पुलिस…जी हैं कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के हालात बिगड़ते जा रहे हैं…कहीं अपराधियों के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं…तो कहीं नशे में चौकी इंचार्ज अपनी मर्यादा को भूल रहे हैं…सड़क पर आने-जाने वाली जनता से बोल रहे आई लव यू…जी हां यह मैं नहीं कह रहा बल्कि यह वीडियो खुद ही बयां कर रहा है…इस वीडियो को आप देखिए और सुनिए कानपुर के दक्षिण बर्रा थाना क्षेत्र के यादव मार्केट चौकी का वीडियो है…

जहां पर नशे में धुत दारोगा जी चल नहीं पा रहे लेकिन चौकी संभाल रहे हैं..इन दारोगा से नाम पूछा तो यह अपना नाम भी नहीं बता पा रहे…सिपाही से जानकारी के मुताबिक चौकी इंचार्ज गीता सिंह और भूप सिंह के निलंबित होने के बाद कार्यभार राजेश सिंह को दे दिया गया है… राजेश सिंह नशे में धुत होने के बाद अपने आप को नहीं संभाल पा रहे तो चौकी में आए हुए फरियादियों की फरियाद कैसे सुनेंगे… इतना ही नहीं चौकी के बाहर खड़े होकर किसको बोल रहे हैं ‘आई लव यू जबकि हाईवे के किनारे चौकी होने के बाद लगातार हाईवे पर और क्षेत्र में हो रहे मामलें को लेकर आवागमन बना रहता है… नशे में धुत दारोगा जी का लोगों ने वीडियो बनाया और पुलिस का मजाक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया… कमिश्नरेट लागू होने के बाद पुलिस अपने ही विभाग की छवि को लगातार गिराती जा रही है…जितना अधिकारी पुलिस छवि को सुधारने में लगे हुए हैं उतना ही नीचे बैठे कर्मचारी पुलिस विभाग की छवि पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं…अब देखना यह है कि इन दारोगा जी पर जिम्मेदार अधिकारी क्या कोई कार्रवाई करेंगे या फिर से दारोगा जी को नशे का हवाला देकर मामलें को दबा दिया जाएगा…जानकारी के मुताबिक शाम को 6:00 बजे के बाद यह दारोगा जी नशे में धुत हो जाते हैं…यह कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी गोविंद नगर नौबस्ता थाने में तैनात चौकियों पर भी इन दारोगा जी का यही हाल था… ऑन ड्यूटी शराब पीकर कार्य करना इनके लिए एक आम बात है… फिलहाल लोगों द्वारा जिम्मेदार अधिकारी को इस पूरे मामले के वीडियो भेज कर लोगों ने शिकायत भी की है…नशे में बोल रहे हैं कि दादागिरी और पत्रकारिता नहीं चलेगी हमको चौकी में नहीं रहना है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close