delhi

दिल्ली में मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना के तहत शनिवार को समीक्षा बैठक बुलाई है।

दिल्ली में मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना के तहत शनिवार को समीक्षा बैठक बुलाई है।

दिल्ली में मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना के तहत शनिवार को समीक्षा बैठक बुलाई है। स्टेप डिलीवरी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को समीक्षा बैठक बुलाई है। केजरीवाल सरकार की यह योजना 25 मार्च को लॉन्च होनी थी, लेकिन केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2021 को लोकसभा में पेश करने के बाद घर-घर राशन योजना पर रोक लगा दी थी। दिल्ली सरकार को भेजे पत्र में केंद्र ने योजना शुरू करने पर मनाही कर दी थी। इसके लिए केंद्र ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम का हवाला दिया था। इससे 25 मार्च को लॉन्च होने जा रही योजना अधर में लटक गई है। उधर, योजना रोके जाने के बाद से आम आदमी पार्टी नए सिरे से केंद्र सरकार पर हमलावर है। पार्टी ने इसे केंद्र सरकार और राशन माफिया की मिलीभगत का नतीजा करार दिया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close