Breaking News

महिलाओं के कपड़ों को लेकर देशभर में गर्म हुई सियासत

महिलाओं के कपड़ों को लेकर देशभर में गर्म हुई सियासत

महिलाओं के कपड़ों को लेकर देशभर में गर्म हुई सियासत । यह मामला बंगाल में भी तूल पकड़ रहा है, लेकिन यहां सत्ताधारी पार्टी के विधायक ने महिलाओं के कपड़ों पर टिप्पणी की। इसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त की टिप्पणी पर चुप्पी साधने वाली भाजपा भड़क गई। उसका कहना है कि टीएमसी विधायक का बयान अवांछनीय है। महिलाओं को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का अधिकार है। जानकारी के मुताबिक, अभिनेता से नेता बने तृणमूल के विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती ने शुक्रवार (19 मार्च) को विवादास्पद बयान किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कपड़े पहनते समय अपने आसपास के माहौल का ध्यान रखना चाहिए। हालांकि, चक्रवर्ती ने दावा किया कि उन्होंने किसी पर अपनी बात थोपने के लिए नहीं, बल्कि सुझाव के तौर पर कही है। बता दें कि चिरंजीत चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पार्टी की एक बैठक से अलग संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह बात कही।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close