entertainment
‘केसरी’ 2 साल पहले आज ही के दिन हुई थी रिलीज, किया भावुक पोस्ट
'केसरी' 2 साल पहले आज ही के दिन हुई थी रिलीज, किया भावुक पोस्ट

‘केसरी’ 2 साल पहले आज ही के दिन हुई थी रिलीज, किया भावुक पोस्ट अभिनेता अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अपने फैंस को लगातार अपने जीवन से जुड़ी चीजों से अपडेट करते रहते हैंl अब उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि उनकी फिल्म केसरी के 2 वर्ष पूरे होने की बात बताता हैl इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है, ‘10,000 आतंकी और 21 सिख, यह लाइन ही मेरे लिए काफी थी यह फिल्म करने के लिए’ इस फिल्म को करना मेरे लिए गर्व की बात हैl केसरी के 2 वर्ष पूरे हुएl’ इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया थाl इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिका थीl हाल ही में फिल्म से जुड़े अभिनेता संदीप सिंह ने आत्महत्या कर ली हैl