kanpurKanpur Nagar

भगवंती एजुकेशन सेंटर और सिटी इंटरनेशनल स्कूल के बीच करार।

भगवंती एजुकेशन सेंटर और सिटी इंटरनेशनल स्कूल के बीच करार।

भगवंती एजुकेशन सेंटर और सिटी इंटरनेशनल स्कूल के बीच करार।शिक्षा का जिक्र जब भी होता है। तब ख्याल आता है कि आखिर हम अपने बच्चों को किस स्कूल में दाखिल करें । कई सारे सवाल जहन में होते हैं। लेकिन सही मार्गदर्शन सिर्फ एक अच्छा अनुभव रखने वाला ही बता सकता है । जो कि आपको एक सुनहरे भविष्य की ओर ले जाने में मील का पत्थर साबित होता है। इसी के चलते भगवंती एजुकेशन सेंटर और सिटी इंटरनेशनल स्कूल का करार हुआ जो कि एक बेस्ट एजुकेशन सेंटर के रूप में बन कर निकलेगा । यह जानकारी प्रबंधन से टीटू सलूजा , डॉक्टर जगवीर सिंह सलूजा व प्रधानाचार्य शैली धीर ने दी । शिक्षाविद डॉ सुनीता गांधी द्वारा संचालित सिटी इंटरनेशनल स्कूल से करार के बाद छात्र-छात्राएं बेहतर ढंग से पढ़ाई कर सकेंगे ।‌ उन्होंने बताया कि इस स्कूल में पढ़ाई के दौरान स्वयं से स्पर्धा का एक अद्वितीय सिद्धांत स्थापित किया गया है । साथ ही गुरदेव सिंह ने सभी के सुनहरे भविष्य की कामना करी । आइए नजर डालते हैं हमारे विशेष संवाददाता आकाश कुमार के द्वारा हुई पूरी बातचीत पर।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close