बिल्हौर में उमा जनसेवा कल्याण समिति के नेतृत्व में हुई प्रतियोगी परीक्षा
बिल्हौर में उमा जनसेवा कल्याण समिति के नेतृत्व में हुई प्रतियोगी परीक्षा

बिल्हौर में उमा जनसेवा कल्याण समिति के नेतृत्व में हुई प्रतियोगी परीक्षा आपको बता दें बिल्हौर के ग्राम टिकरिया में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आज एनजीओ उमा जन सेवा कल्याण समिति के नेतृत्व में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों की सॉफ्ट स्किल्स मेकिंग ए गुड डिसीजन पर प्रतियोगिता परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक कराई गई। प्रतियोगी परीक्षा का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रभाकर अवस्थी के द्वारा कराया गया।
इस परीक्षा में 81 छात्रों को ग्रेड एस, ए, बी, सी, डी के तहत मार्किंग दी गई। प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को एनजीओ उमा जन सेवा कल्याण समिति के नेतृत्व में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसूचित मोर्चा राहुल बच्चा द्वारा सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार एस ग्रेड से उत्तीर्ण हुए छात्रों में अभय कटियार, कृष्णा कटियार, विवेक, रिचा, सोनाली कटियार, प्रशांत कुशवाहा, कृति गुप्ता, शिविका गुप्ता, युवांक गुप्ता, स्नेहा, कृष्णा कटियार, आदि छात्रों को दिए गए। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों को संस्था की तरफ से मुख्य अतिथि राहुल बच्चा के द्वारा अंकित कटियार, अभय कटियार, अंकित कटियार, राहुल कटियार, नितिन कटियार, अमित कुमार, आलोक कटियार, गौरव पाल, चंद्रपाल राजपूत, ज्ञानेंद्र यादव, वीरेंद्र कटियार, संजय कुमार, विशाल बाबू, रमाकांत, करिश्मा तिवारी, मीनू कटियार, विवेक कुमार आदि लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।