निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें मतदान
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें मतदान

श्रावस्ती :निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें मतदान देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की यैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ कि बैठक। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधोकारी रहे उपस्थित।देवी पाटन मण्डल आयुक्त एस0वी0एस0 रंगाराव एवं पुलिस महानिरीक्षक डा0 राकेश सिंह ने पंचायत चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी टी0के0 शिबु, पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य के साथ कि बैठक। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि पोलिंग पार्टी के रवाना होने से पहले मतदान स्थलों पर पेयजल, छाया, प्रकाश आदि व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित करा ली जाएं, ताकि पोलिंग पार्टियों को कोई दिक्कत न होने पाये। इसके साथ ही जिले में संचालित सभी देशी/अंगे्रजी शराब की दुकानदारों के स्टाक एवं उनके द्वारा बेची गई शराब के वितरण की प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाए तथा निर्धारित मात्रा से अधिक किसी भी ग्राहक को शराब कदापि न दी जाए। इसका ध्यान रखा जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि जिले में 8 लाख 24 हजार 437 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिले में 475 मतदान केन्द्र तथा 1332 मतदेय स्थल बनाये गये है और चुनाव सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी है। जिन मतदान केन्द्रों/मतदान बूथों के मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था में जो कमी प्रकाश में आयी हैं उसे तत्काल दुरूस्त कर व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है।