Kanpur Nagar

कानपुर के कल्याणपुर में हुई महिला की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

लक्ष्मी देवी को मृत अवस्था में देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी

कल्याणपुर के शिव नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शिव नगर की रहने वाली 61 वर्षीय रिटायर्ड महिला स्वास्थ्य कर्मी का शव उसी के कमरे में पड़ा मिला। आनन-फानन में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और जांच में लग गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि महिला के सर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई है।पुलिस घटना की जांच कर रही है। फिलहाल घटनास्थल को सील कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति को महिला के शव के पास जाने नहीं दिया जा रहा है। आपको बता दें कल्याणपुर के ब्रह्मदेव चौराहे के पास लक्ष्मी देवी अपने पति रामविलास के साथ रहती थी। उनके दो बच्चे विशाल कमल, श्वेता कमल अलग रहते थे। अचानक सुबह लक्ष्मी देवी के भाई सच्चिदानंद को फोन पहुंचा की लक्ष्मी देवी को चोट लग गई है। जब सच्चिदानंद लक्ष्मी देवी के घर पहुंचे तो देखा उनकी बहन मृत अवस्था में पड़ी है। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर अमला पहुंच चुका है डॉग स्कॉट बुलाया जा रहा है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close