Breaking News

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो या युवक ने लगा ली फांसी।

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो या युवक ने लगा ली फांसी।

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो या युवक ने लगा ली फांसी। खबर शिवपुरी से आ रही है जहां एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक पर शराब के लिए पैसे न होने पर अपने घर के गेहूं बेच दिए और जब उसे लगा कि पत्नी कुछ कहेगी तो उसने पत्नी के डर से फांसी लगा ली।
जानकारी के अनुसार बता दें कि लालमाटी क्षेत्र 27 नंबर कोठी का यह का मामला है जहां सतपाल शर्मा नाम का युवक जिसके पिता का नाम महेश शर्मा ने नशे के कारण अपने ही घर में फांसी लगा ली। जब सतपाल सुबह के समय समय शराब के लिए अपनी पत्नी से रुपए मांगे लेकिन पत्नी ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया और वह अपने काम पर चली गयी इसी वीच पति ने घर मे रखे गेहूं बेच दिए और शराब पी ली, लेकिन जब सतपाल को यह अहसास हुआ कि पत्नी आकर गेहूं के बारे में पूछेगी तो वह घबरा गया और लगभग दोपहर 1 बजे उसने घर मे ही फंदा डाल कर फांसी पर झूल गया। जब ये घटना बच्चों ने देखी तो तुरंत ही पड़ोस में रहने बालों को इसकी सूचना दी जिसपर पड़ोसियों ने युवक को फंदे पर से उतारा और ऑटो से जिला अस्पताल लेकर आ गए जहां युवक की हालत खतरे से बाहर है और इलाज जारी है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close