Lucknow

सड़क पर गुंडागर्दी करनेवालों पर लखनऊ पुलिस सख्त

लखनऊ की सड़कों पर होने वाली अराजकता और गुंडई का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला इंदिरा नगर इलाके के तकरोही क्षेत्र का है जहां पर बीच सड़क पर परिवार को लाठी-डंडों से लैस होकर गुंडों ने पीट दिया। हालांकि एबीपी गंगा पर खबर चलने के बाद एसएसपी लखनऊ ने सड़क पर अराजकता करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं

मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र का है। इस वीडियो में लाठी-डंडों से लैस होकर कुछ गुंडे एक युवक को पीट रहे हैं। युवक को बचाने आई महिला के साथ भी आरोपियों ने बदसलूकी की। बीच सड़क पर हो रहा है यह तमाशा राजधानी में पुलिसिया चौकसी पर सवाल खड़े करता है। लखनऊ के प्रमुख चौराहों से लेकर ऐसी गली मोहल्लों में आए दिन हो रही मारपीट और अराजकता की तस्वीरें पुलिस अफसरों के उस दावे पर सवाल खड़े करती हैं जो कहते हैं कि लखनऊ के हर चप्पे पर पुलिस की निगाह है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close