chandigarh

चंडीगढ़ से कुशीनगर जा रही बस पेड़ से जा टकराई दो की मौत 7 गंभीर रुप से घायल ।

चंडीगढ़ से कुशीनगर जा रही बस पेड़ से जा टकराई दो की मौत 7 गंभीर रुप से घायल ।

चंडीगढ़ से कुशीनगर जा रही बस पेड़ से जा टकराई दो की मौत 7 गंभीर रुप से घायल ।शाहजहाँपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाइवे 24 पर हुआ बड़ा सड़क हादसा ।बस में 24 से 25 यात्री शामिल थे। घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। चंडीगढ़ से कुशीनगर जा रही थी बस।उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में उस समय चीखपुकार मच गई जब एक बस में सफ़र कर रहे यात्री सुबह सुबह गहरी निद्रा में सो रहे थे कि अचानक यह बस एक पेड़ से जा टकराई जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। तो वहीं लगभग 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। शाहजहाँपुर में आज गुरुवार सुबह तड़के हाईवे पर एक बस अनियंत्रित होकर खांई में पेड़ से जा टकराई जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत ही गई है। और 7 अन्य घायल हुए हैं। यह घटना दिल्ली नेशनल हाईवे पर ग्राम फिरोजपुर की मोड़ के पास की है । जहाँ एक अनियंत्रित मिनी बस खाई में पेड़ से जा टकराई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी परमानंद पांडे कोतवाली प्रभारी हरपाल सिंह बालियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो वही 112 पीआरबी के आदित्य चौधरी सहित कई पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।बस और पेड़ के बीच में फंसे हुए घायलों को निकालने में पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। जहाँ सभी घायलों को बाहर निकालने के लिए हाइडरा मशीन और जेसीबी मशीन की सहायता ली गई लेकिन दुर्भाग्यवश जब तक घायलों को बाहर निकाला जाता तब तक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी तो वहीं गंभीर रुप से घायलों को मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर एवं अन्य घायलों को इलाज के लिए तिलहर सीएचसी के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल इस दुर्घटना के बाद एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा तब सामने आया जब घायलों को निकालने में ना सिर्फ पुलिसकर्मियों की वर्दियां खून से रंग गई बल्कि उनके हाथों में कांच के टुकड़े भी चुभ गए लेकिन वर्दीधारी अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close