shivpuri

कोचिंग छात्राओं के फोटो खींचने एवं गाने के साथ फोटो वायरल के बाद हुआ भारी विवाद

कोचिंग छात्राओं के फोटो खींचने एवं गाने के साथ फोटो वायरल के बाद हुआ भारी विवाद

कोचिंग छात्राओं के फोटो खींचने एवं गाने के साथ फोटो वायरल के बाद हुआ भारी विवाद नरवर क्षेत्र में चौदह महादेव रोड पर दो पक्षों में भारी विवाद हो गया है जानकारी मुताबिक 23 मार्च की रात्रि लगभग 10:00 बजे विभिन्न ग्रामों से आए 10 से 15 की संख्या में गुर्जर समुदाय के युवकों द्वारा चौदह महादेव रोड पर शिक्षक माखन सिंह सोलंकी की दुकान की शटर में कट्टो से फायर झोंक दिए एवं 1 दर्जन से अधिक हवाई फायर भी किए घटना को लेकर संपूर्ण क्षेत्र में तनाव एवं भय का माहौल व्याप्त होकर गुर्जर एवं राजपूत समुदाय में भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है जानकारी मुताबिक नगर के दीवान कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जाने वाली छात्राओं के फोटोग्राफ गुर्जर समुदाय के कुछ लोगों के खींच लिए इनके द्वारा उक्त फोटोग्राफ के साथ गाना फिट करके वायरल किए जाने के बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई ! छात्राओं के गाने के साथ फोटो वायरल के बाद गुर्जर समुदाय के 1 दर्जन से अधिक लोगों ने गत रात्रि में शिक्षक माखन सिंह सोलंकी के घर को निशाना बनाते हुए उसकी शटर में कट्टे से फायर किए एवं मौके पर भी लगभग एक दर्जन फायर कर सोलंकी समुदाय को जान से खत्म करने की धमकियां दी गई! घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही नरवर के थाना प्रभारी मनीष शर्मा तुरंत घटनास्थल पहुंचे ,जिन्होंने क्षेत्र में भारी तनाव को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद नरवर के चौदह महादेव रोड स्थित घटनास्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है नरवर मुख्यालय पर आमौला ,अमोल , सीहोर ,करेरा सतनवाड़ा, मगरोनी ,नरवर थाना सहित जिले से बुलाकर पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किया गया है पुलिस संपूर्ण घटना पर नजर बनाए हुए हैं पीड़ित पक्ष की सूचना पर गुर्जर समुदाय के चार प्रमुख आरोपी गणों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस नरवर ने अपराध दर्ज कर लिया है थाना प्रभारी मनीष शर्मा के मुताबिक आरोपी गणों को शीघ्र शीघ्र गिरफ्तार कर लिया

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close