
बिल्ली के गले में घंटी बांधे कौन कानपुर के बर्रा सात वार्ड 34 में पिछले चार वर्ष से भी अधिक समय हो गया लेकिन शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं हुई है जबकि लिखित में पार्षद विधायक व जल निगम को दी लेकिन 4 साल से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी शुद्ध पे की समस्या हल नहीं हुई इसी को लेकर समाजसेवी केके सिंह चकित ने बर्रा सात कि जनता से आवाज उठाने को कहा तो सब पीछे हट गए लेकिन समाज सेवी के के ने यह बीड़ा खुद उठाई और तीन ट्रांसफार्मर पार्क बर्रा सात में अनिश्चितकालीन धरने पर अकेले ही बैठ गए उसका कहना है कि जब तक घर-घर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होती है तब तक धरने पर बैठा रहूंगा और और मेरा एक ही नारा है नेताओंअधिकारियों का झांसा है बर्रा 7 प्यासा है
जनता कर रही जल की खोज नेता अधिकारी कर रहे मौज अब देखने वाली बात ये है कि पार्षद विधायक या कोई अधिकारी इसको संज्ञान में लेता है या यूहीं समाज सेवी के के धरने पर बैठे रहेंगे