Bareillyउत्तरप्रदेशराजनीती

सपा विधायक ने योगी सरकार पर साधा निशाना हमारी बंदूक से निकलेगी गोली – शहजिल इस्लाम

सपा विधायक ने योगी सरकार पर साधा निशाना हमारी बंदूक से निकलेगी गोली - शहजिल इस्लाम

सपा विधायक ने योगी सरकार पर साधा निशाना हमारी बंदूक से निकलेगी गोली – शहजिल इस्लाम

बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के बिगड़े बोल इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल शहजिल इस्लाम का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया था. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले हमारे कम विधायक थे तो सदन में योगी जी ने बहुत भला बुरा कहा. बस मुंह से गाली नहीं दी बाकी सारे क्रिया कर्म कर दिए, लेकिन अब हम लोगों की अच्छी संख्या है. विपक्ष के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष हैं तो आज अगर मुख्यमंत्री होने के नाते, नेता सदन होने के नाते योगी अगर अपशब्द कहने का काम करेंगे तो हम लोग भी चुप बैठने वाले नहीं हैं.

बताते चलें कि सपा विधायक ने कहा कि योगी यदि बोलेंगे तो हम लोग भी हाथों-हाथ जवाब देने का काम करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया है कि हम समाजवादी लोग सड़कों पर भी लड़ाई लड़ेंगे और सदन के अंदर भी सरकार से लड़ाई लड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि परेशान और निराश होने की जरूरत नहीं है. वह दिन चले गए जब उनकी तानाशाही चलती थी, अब एक मजबूत विपक्ष सदन में मौजूद है. अपनी बात को आगे रखते हुए शहजिल इस्लाम ने कहा कि हमारे हर अजीज नेता अखिलेश यादव आपके साथ हैं और अगर उनके मुंह से भी आवाज निकलेगी तो हमारी भी बंदूकों से धुंआ नहीं निकलेगा, गोलियां निकलेंगी. परेशान और घबराने की जरूरत नहीं है हम लोग आपके साथ में है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close