ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मी के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपीट सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ दस्तावेज भी फाड़े
ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मी के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपीट सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ दस्तावेज भी फाड़े

ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मी के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपीट सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ दस्तावेज भी फाड़े ड्यूटी पर अब्सेंट स्वास्थ्य कर्मी ने अब्सेंटी लगाए जाने पर दिया घटना को अंजाम स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट करवाते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी मामला जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले जलालपुर रोड नहर बाईपास का है,जहां पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहांड में तैनात सी एच ओ अधिकारी के साथ अज्ञात लोगों ने ऑनड्यूटी गाड़ी रोककर सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ते हुए दस्तावेज फाड़ दिए,और नाम पूछते ही उसके ऊपर मुसीबत बनकर टूट पड़े इससे पहले कि स्वास्थ्य कर्मी कुछ समझ पाता अज्ञात लोगों ने कहा कि तूने किरण नाम की महिला की अब्सेंटी लगाई थी जिस पर अज्ञात लोगों ने जमकर मारपीट की और मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया, लोगों को आता देख आरोपी वहां से जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गए,तो वही पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी ने राठ कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, पीड़ित ने बताया कि 21 मार्च 2021को ड्यूटी पर ना आने की वजह से अप्सेंटी किरण व एक दर्जन लोगों की लगाई गई थी, जिस पर किरण ने आपत्ति जताई थी जिसको लेकर 24 तारीख को अमूंद में लगी टीकाकरण ड्यूटी से राठ स्वास्थ्य केंद्र वैक्सिंग लेने के लिए आ रहा था, तभी घटना को अंजाम दिया गया पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है और जांच में जुट गई,तो वही पीड़ित ने अपने आप को जान माल का खतरा बताया है,व किरण द्वारा खुद पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी आशंका जताई है