Kanpur Dehat (Ramabai Nagar)
ककवन जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
ककवन जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

ककवन जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क आपको बता दें ककवन जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राम लखन गौतम की पत्नी श्रीमती मीना गौतम ने कई ग्राम सभाओं में जनसंपर्क किया एवं ग्राम खाईझाल में हो रही श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर कथा का रसपान किया। मीना गौतम ने ग्राम अलियापुर, चाटिन, चंपत निवादा, खांईझाल आदि जगहों पर जन संपर्क करते हुए बड़े बुजुर्गों एवं माताओं बहनों का आशीर्वाद लिया तथा वहीं दूसरी ओर सभी ग्रामीणों ने भी श्रीमती मीना गौतम को विजय आशीर्वाद दिया तथा कई लोगों ने माला पहनाकर सम्मानित किया