
अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, कई घर जलकर राख श्रावस्ती जिले के दो अलग अलग जगहों पर हुए भीषण अग्निकांड में कई घर जलकर राख हो गए, लोगों के घरों में रखा नगदी समेत गृहस्थी का सारा सामान भी जलकर स्वाहा हो गया।थाना क्षेत्र सिरसिया अन्तर्गत मनिहार पुरवा गांव में उस समय हाहाकार मच गया जब अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई आग की लपटें इतनी विकराल थी कि एक के बाद एक घर को निसाना बनाती चली गयी। जिसमें 19 फूस के बने घर आग की चपेट में आ गए। गांव के एक घर में बेटी की सादी की तैयारियां चल रही थी बेटी की शादी 31 मई को होने वाली थी, सादी का सामान घर में रखा गया था जो अग्निकांड में जल गया। साथ ही 2 मवेशी भी झुलस गए। सूचना पर पहुंची दमकल टीम व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। दूसरी खबर श्रावस्ती जिले के थाना क्षेत्र सोनवा के ख़लीफ़तपुर से है जहां अचानक गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग की चिंगारी से दो फूस के घर जलकर स्वाहा हो गए। देखते ही देखते घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान व कई कुन्तल अनाज भी जलकर राख हो गए।